February 26, 2017
0
तुम बड़ा उसे आदर दिखलाने आए

चंदन, कपूर की चिता रचाने आए,

सोचा, किस महारथी की अरथी आती,

सोचा, उसने किस रण में प्राण बिछाए?


लाओ वे फरसे, बरछे, बल्‍लम, भाले,

जो निर्दोषों के लोहू से हैं काले,

लाओ वे सब हथियार, छुरे, तलवारें,

जिनसे बेकस-मासूम औरतों, बच्‍चों,

मर्दों,के तुमने लाखों शीश उतारे,


लाओ बंदूकें जिनसे गिरें हजारों,

तब फिर दुखांत, दुर्दांत महाभारत के

इस भीष्‍म पितामह की हम चि‍ता बनाएँ।


जिससे तुमने घर-घर में आग लगाई,

जिससे तुमने नगरों की पाँत जलाई,

लाओं वह लूकी सत्‍यानाशी, घाती,

तब हम अपने बापू की चिता जलाएँ।


वे जलें, बनी रह जाए फिरकेतबंदी

वे जलें मगर हो आग न उसकी मंदी,

तो तुम सब जाओ, अपने को धिक्‍कारो,

गाँधी जी ने बेमतलब प्राण गँवाए।

अन्य 


0 comments:

Post a Comment

हरिवंश राय बच्चन की लोकप्रिय कविताएं -Harivansh Rai Bachchan's Popular Poetry / Kavitaen

चाँदनी फैली गगन में, चाह मन में / हरिवंशराय बच्चन ...Harivansh Rai Bachchan समीर स्‍नेह-रागिनी सुना गया / हरिवंशराय बच्चन --...Harivansh...