है आज भरा जीवन मुझमें,
है आज भरी मेरी गागर !
:१:
सर में जीवन है, इससे ही
वह लहराता रहता प्रतिपल,
सरिता में जीवन,इससे ही
वह गाती जाती है कल-कल
निर्झर में जीवन,इससे ही
वह झर-झर झरता रहता है,
जीवन ही देता रहता है
नद को द्रुतगति,नद को हलचल,
लहरें उठती,लहरें गिरती,
लहरें बढ़ती,लहरें हटती;
जीवन से चंचल हैं लहरें,
जीवन से अस्थिर है सागर.
है आज भरा जीवन मुझमें,
है आज भरी मेरी गागर !
:२:
नभ का जीवन प्रति रजनी में
कर उठता है जगमग-जगमग,
जलकर तारक-दल-दीपों में;
सज नीलम का प्रासाद सुभग,
दिन में पट रंग-बिरंगे औ'
सतरंगे बन तन ढँकता,
प्रातः-सायं कलरव करता
बन चंचल पर दल के दल खग,
प्रार्वट में विद्युत् हँसता,
रोता बादल की बूंदों में,
करती है व्यक्त धरा जीवन,
होकर तृणमय होकर उर्वर.
है आज भरा मेरा जीवन
है आज भरी मेरी गागर !
:३:
मारुत का जीवन बहता है
गिरि-कानन पर करता हर-हर,
तरुवर लतिकाओं का जीवन
कर उठता है मरमर-मरमर,
पल्लव का,पर बन अम्बर में
उड़ जाने की इच्छा करता ,
शाखाओं पर,झूमा करता
दाएँ-बाएँ नीचे-ऊपर,
तृण शिशु,जिनका हो पाया है
अब तक मुखरित कल कंठ नहीं,
दिखला देते अपना जीवन
फड़का देते अनजान अधर.
है आज भरा मेरा जीवन
है आज भरी मेरी गागर !
:४:
जल में,थल में,नभ मंडल में
है जीवन की धरा बहती,
संसृति के कूल-किनारों को
प्रतिक्षण सिंचित करती रहती,
इस धारा के तट पर ही है
मेरी यह सुंदर सी बस्ती--
सुंदर सी नगरी जिसको है
सब दुनिया मधुशाला कहती;
मैं हूँ इस नगरी की रानी
इसकी देवी,इसकी प्रतिमा,
इससे मेरा सम्बंध अतल,
इससे मेरा सम्बंध अमर.
है आज भरा मेरा जीवन
है आज भरी मेरी गागर !
:५:
पल ड्योढ़ी पर,पल आंगन में,
पल छज्जों और झरोखों पर
मैं क्यों न रहूँ जब आने को
मेरे मधु के प्रेमी सुंदर,
जब खोज किसी की हों करते
दृग दूर क्षितिज पर ओर सभी,
किस विधि से मैं गंभीर बनूँ
अपने नयनों को नीचे कर,
मरु की नीरवता का अभिनय
मैं कर ही कैसे सकती हूँ,
जब निष्कारण ही आज रहे
मुस्कान-हँसी के निर्झर झर.
है आज भरा मेरा जीवन
है आज भरी मेरी गागर !
है आज भरी मेरी गागर !
:१:
सर में जीवन है, इससे ही
वह लहराता रहता प्रतिपल,
सरिता में जीवन,इससे ही
वह गाती जाती है कल-कल
निर्झर में जीवन,इससे ही
वह झर-झर झरता रहता है,
जीवन ही देता रहता है
नद को द्रुतगति,नद को हलचल,
लहरें उठती,लहरें गिरती,
लहरें बढ़ती,लहरें हटती;
जीवन से चंचल हैं लहरें,
जीवन से अस्थिर है सागर.
है आज भरा जीवन मुझमें,
है आज भरी मेरी गागर !
:२:
नभ का जीवन प्रति रजनी में
कर उठता है जगमग-जगमग,
जलकर तारक-दल-दीपों में;
सज नीलम का प्रासाद सुभग,
दिन में पट रंग-बिरंगे औ'
सतरंगे बन तन ढँकता,
प्रातः-सायं कलरव करता
बन चंचल पर दल के दल खग,
प्रार्वट में विद्युत् हँसता,
रोता बादल की बूंदों में,
करती है व्यक्त धरा जीवन,
होकर तृणमय होकर उर्वर.
है आज भरा मेरा जीवन
है आज भरी मेरी गागर !
:३:
मारुत का जीवन बहता है
गिरि-कानन पर करता हर-हर,
तरुवर लतिकाओं का जीवन
कर उठता है मरमर-मरमर,
पल्लव का,पर बन अम्बर में
उड़ जाने की इच्छा करता ,
शाखाओं पर,झूमा करता
दाएँ-बाएँ नीचे-ऊपर,
तृण शिशु,जिनका हो पाया है
अब तक मुखरित कल कंठ नहीं,
दिखला देते अपना जीवन
फड़का देते अनजान अधर.
है आज भरा मेरा जीवन
है आज भरी मेरी गागर !
:४:
जल में,थल में,नभ मंडल में
है जीवन की धरा बहती,
संसृति के कूल-किनारों को
प्रतिक्षण सिंचित करती रहती,
इस धारा के तट पर ही है
मेरी यह सुंदर सी बस्ती--
सुंदर सी नगरी जिसको है
सब दुनिया मधुशाला कहती;
मैं हूँ इस नगरी की रानी
इसकी देवी,इसकी प्रतिमा,
इससे मेरा सम्बंध अतल,
इससे मेरा सम्बंध अमर.
है आज भरा मेरा जीवन
है आज भरी मेरी गागर !
:५:
पल ड्योढ़ी पर,पल आंगन में,
पल छज्जों और झरोखों पर
मैं क्यों न रहूँ जब आने को
मेरे मधु के प्रेमी सुंदर,
जब खोज किसी की हों करते
दृग दूर क्षितिज पर ओर सभी,
किस विधि से मैं गंभीर बनूँ
अपने नयनों को नीचे कर,
मरु की नीरवता का अभिनय
मैं कर ही कैसे सकती हूँ,
जब निष्कारण ही आज रहे
मुस्कान-हँसी के निर्झर झर.
है आज भरा मेरा जीवन
है आज भरी मेरी गागर !
अन्य
- चाँदनी फैली गगन में, चाह मन में / हरिवंशराय बच्चन ...Harivansh Rai Bachchan
- समीर स्नेह-रागिनी सुना गया / हरिवंशराय बच्चन --...Harivansh Rai Bachchan
- कुदिन लगा, सरोजिनी सजा न सर / हरिवंशराय बच्चन --...Harivansh Rai Bachchan
- प्रिय, शेष बहुत है रात अभी मत जाओ / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- तुमको मेरे प्रिय प्राण निमंत्रण देते / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- खींचतीं तुम कौन ऐसे बंधनों से / हरिवंशराय बच्चन ...Harivansh Rai Bachchan
- प्राण, कह दो, आज तुम मेरे लिए हो / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- प्यार के पल में जलन भी तो मधुर है / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- मैं कहाँ पर, रागिनी मेरा कहाँ पर / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- नत्थू ख़ैरे ने गांधी का कर अंत दिया / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- आओ बापू के अंतिम दर्शन कर जाओ / हरिवंशराय बच्चन -...Harivansh Rai Bachchan
- यह कौन चाहता है बापूजी की काया / हरिवंशराय बच्चन ...Harivansh Rai Bachchan
- तुम बड़ा उसे आदर दिखलाने आए / हरिवंशराय बच्चन --H...Harivansh Rai Bachchan
- भेद अतीत एक स्वर उठता- / हरिवंशराय बच्चन --Hariv...Harivansh Rai Bachchan
- भारत के सब प्रसिद्ध तीर्थों से, नगरों से / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- तुम उठा लुकाठी खड़े हुए चौराहे पर / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- ऐसा भी कोई जीवन का मैदान कहीं / हरिवंशराय बच्चन -...Harivansh Rai Bachchan
- था उचित कि गाँधी जी की निर्मम हत्या पर / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- उसके अपना सिद्धान्त न बदला मात्र लेश / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- वे आत्माजीवी थे काया से कहीं परे / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- आधुनिक जगत की स्पर्धपूर्ण नुमाइश में / हरिवंशराय Harivansh Rai Bachchan
- ओ देशवासियों, बैठ न जाओ पत्थर से / हरिवंशराय Harivansh Rai Bachchan
- बंगाल का काल / हरिवंशराय बच्चन / पृष्ठ ३ --Harivansh Rai Bachchan
- बंगाल का काल / हरिवंशराय बच्चन / पृष्ठ १ --Harivansh Rai Bachchan
- बंगाल का काल / हरिवंशराय बच्चन / पृष्ठ २ -Harivansh Rai Bachchan
- पहुँच तेरे आधरों के पास / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- और यह मिट्टी है हैरान / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- आसरा मत ऊपर का देख / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- सुरा पी थी मैंने दिन चार / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- देखने को मुट्ठी भर धूलि / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- उपेक्षित हो क्षिति से दिन रात / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- रहे गुंजित सब दिन, सब काल / हरिवंशराय बच्चन ---Harivansh Rai Bachchan
- जगत है चक्की एक विराट / हरिवंशराय बच्चन ---Harivansh Rai Bachchan
- कि जीवन आशा का उल्लास / हरिवंशराय बच्चन ---Harivansh Rai Bachchan
- हुई थी मदिरा मुझको प्राप्त / हरिवंशराय बच्चनHarivansh Rai Bachchan
- तुम गा दो / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- नव वर्ष / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- कौन तुम हो? / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- मुझे पुकार लो / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- नीड़ का निर्माण / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- अजेय / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- जो बीत गई / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- अन्धेरे का दीपक / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- नागिन / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan...
- मयूरी / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- छल गया जीवन मुझे भी / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- लो दिन बीता, लो रात गयी / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- हाय क्या जीवन यही था / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- ठहरा सा लगता है जीवन / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- कवि तू जा व्यथा यह झेल / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- अरे है वह वक्षस्थल कहाँ / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- मैं समय बर्बाद करता / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- लहर सागर का नहीं श्रृंगार / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- मैं अपने से पूछा करता / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- क्या है मेरी बारी में / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- प्रेयसि, याद है वह गीत? / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- कोई नहीं, कोई नहीं / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- मध्य निशा में पंछी बोला / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- जा कहाँ रहा है विहग भाग? / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- व्यर्थ गया क्या जीवन मेरा? / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- खिड़की से झाँक रहे तारे / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- कोई गाता, मैं सो जाता / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- मेरा तन भूखा, मन भूखा / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- अब मत मेरा निर्माण करो / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- मेरे उर पर पत्थर धर दो / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- मूल्य दे सुख के क्षणों का / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- एकांत संगीत (कविता) / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- तुम तूफ़ान समझ पाओगे? / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- है यह पतझड़ की शाम, सखे! / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- यह पावस की सांझ रंगीली / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- दीपक पर परवाने आए / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- वायु बहती शीत-निष्ठुर / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- गिरजे से घंटे की टन-टन / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- एक कहानी / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- दिन जल्दी जल्दी ढलता है / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- साथी, अन्त दिवस का आया / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- साथी, सांझ लगी अब होने / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- संध्या सिंदूर लुटाती है / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- अंधकार बढ़ता जाता है / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- लहरों का निमंत्रण / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- पथभ्रष्ट / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- कवि का गीत / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- कवि की वासना / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- मधुकलश (कविता) / हरिवंशराय बच्चन --madhukalash ha...
- मधुबाला (कविता)/ हरिवंशराय बच्चन Harivansh Rai Ba...
- प्याला / हरिवंशराय बच्चन - Harivansh Rai Bachchan
- बुलबुल / हरिवंशराय बच्चन- Harivansh Rai Bachchan
- हाला / हरिवंशराय बच्चन - Harivansh Rai Bachchan
- इस पार उस पार / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- पाँच पुकार / हरिवंशराय बच्चन - Harivansh Rai Bachchan
- मधुशाला / भाग १ / हरिवंशराय बच्चन- Madhushala_Harivansh Rai Bachchan
- मधुशाला / भाग २ / हरिवंशराय बच्चन - Madhushala_Harivansh Rai Bachchan
- मधुशाला / भाग ३ / हरिवंशराय बच्चन - Madhushala_Harivansh Rai Bachchan
0 comments:
Post a Comment