February 26, 2017
0
कुदिन लगा, सरोजिनी सजा न सर,

सुदिन भगा, न कंज पर ठहर भ्रमर,

अनय जगा, न रस विमुग्‍ध अधर,

---सदैव स्‍नेह

के लिए

विफल हृदय!


कटक चला, निकुंज में हवा न चला,

नगर हिला, न फूल-फूल पर मचल,

ग़दर हुया, सुरभि समीर से न रल,

---सदैव मस्‍त

चाल से

चला प्रणय!


समर छिड़ा, न आज बोल, कोकिला,

क़हत पड़ा, न कंठ खोल कोकिला,

प्रलय खड़ा, न कर ठठोल कोकिला,

---सदैव प्रीति-

गीत के

लिए समय!

अन्य 


0 comments:

Post a Comment

हरिवंश राय बच्चन की लोकप्रिय कविताएं -Harivansh Rai Bachchan's Popular Poetry / Kavitaen

चाँदनी फैली गगन में, चाह मन में / हरिवंशराय बच्चन ...Harivansh Rai Bachchan समीर स्‍नेह-रागिनी सुना गया / हरिवंशराय बच्चन --...Harivansh...