February 26, 2017
0
भेद अतीत एक स्‍वर उठता-

नैनं दहति पावक...:

निकट, निकटतर, निकटतम

हुई चिता के अरथी, हाय,

बापू के जलने का भी अब, आँखें, देखो दृश्‍य दुसह।


भेद अतीत एक स्‍वर उठता-

नैनं दहति पावक...:

चंदन की शैया के ऊपर

लेटी है मिट्टी निरुपाय

लो अब लपटों से अभिभूषित चिता दहकती है दह-दह।


भेद अतीत एक स्‍वर उठता-

नैनं दहति पावक...:

अगणित भावों की झंझा में

खड़े देखते हैं हम असहाय

और किया भी क्‍या...ऽ जाय,

क्षार-क्षार होती जाती है बापू की काया रह-रह।

भेद अतीत एक स्‍वर उठता-

नैनं दहति पावक...:

अन्य 


0 comments:

Post a Comment

हरिवंश राय बच्चन की लोकप्रिय कविताएं -Harivansh Rai Bachchan's Popular Poetry / Kavitaen

चाँदनी फैली गगन में, चाह मन में / हरिवंशराय बच्चन ...Harivansh Rai Bachchan समीर स्‍नेह-रागिनी सुना गया / हरिवंशराय बच्चन --...Harivansh...