उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
१.
जग ने ऊपर की आँखों से
देखा मुझको बस लाल-लाल,
कह डाला मुझको जल्दी से
द्रव माणिक या पिघला प्रवाल,
जिसको साक़ी के अधरों ने
चुम्बित करके स्वादिष्ट किया,
कुछ मनमौजी मजनूँ जिसको
ले-ले प्यालों में रहे ढाल;
मेरे बारे में है फैला
दुनिया में कितना भ्रम-संशय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
२.
वह भ्रांत महा जिसने समझा
मेरा घर था जलधर अथाह,
जिसकी हिलोर में देवों ने
पहचाना मेरा लघु प्रवाह;
अंशावतार वह था मेरा
मेरा तो सच्चा रूप और;
विश्वास अगर मुझ पर,मानो--
मेरा दो कण वह महोत्साह,
जो सुरासुरों ने उर में धर
मत डाला वारिधि वृहत ह्रदय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
३.
मेरी मादकता से ही तो
मानव सब सुख-दुःख सका झेल,
कर सकी मानवों की पृथ्वी
शशि-रवि सुदूर से हेल-मेल,
मेरी मस्ती से रहे नाच
ग्रह गण,करता है गगन गान,
वह महोन्माद मैं ही जिससे
यह सृष्टि-प्रलय का खेल-खेल,
दु:सह चिर जीवन सह सकता
वह चिर एकाकी लीलामय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
४.
अवतरित रूप में भी तो मैं
इतनी महान,इतनी विशाल,
मेरी नन्हीं दो बूंदों ने
रंग दिया उषा का चीर लाल;
संध्या की चर्चा क्या,वह तो
उसके दुकूल का एक छोर,
जिसकी छाया से ही रंजित
पटल-कुटुम्ब का मृदुल गाल;
कर नहीं मुझे सकता बन्दी
दर-दीवारों में मदिरालय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
५.
अवतीर्ण रूप में भी तो है
मेरा इतना सुरभित शरीर,
दो साँस बहा देती मेरी
जग-पतझड में मधुऋतु समीर,
जो पिक-प्राणों में कर प्रवेश
तनता नभ में स्वर का वितान,
लाता कमलों की महफिल में
नर्तन करने को भ्रमर-भीड़;
मधुबाला के पग-पायल क्या
पाएँगे मेरे मन पर जय !
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
६.
लवलेश लास लेकर मेरा
झरना झूमा करता इसी पर,
सर हिल्लोलित होता रह-रह,
सरि बढ़ती लहरा-लहराकर,
मेरी चंचलता की करता
रहता है सिंधु नक़ल असफल;
अज्ञानी को यह ज्ञात नहीं,
मैं भर सकती कितने सागर.
कर पाएँगे प्यासे मेरा
कितना इन प्यालो में संचय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
७.
है आज प्रवाहित में ऐसे,
जैसे कवि के ह्रदयोद्गार;
तुम रोक नहीं सकते मुझको,
कर नहीं सकोगे मुझे पार;
यह अपनी कागज़ की नावें
तट पर बाँधो आगे न बढ़ो,
ये तुम्हें डूबा देंगी गलकर
हे श्वेत-केश-धर कर्णधार;
बह सकता जो मेरी गति से
पा सकता वह मेरा आश्रय .
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
८.
उद्दाम तरंगों से अपनी
मस्जिद,गिरजाघर ,देवालय
मैं तोड़ गिरा दूँगी पल में--
मानव के बंदीगृह निश्चय.
जो कूल-किनारे तट करते
संकुचित मनुज के जीवन को,
मैं काट सबों को डालूँगी.
किसका डर मुझको?मैं निर्भय.
मैं ढहा-बहा दूँगी क्षण में
पाखंडों के गुरू गढ़ दुर्जय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
९.
फिर मैं नभ गुम्बद के नीचे
नव-निर्मल द्वीप बनाऊँगी,
जिस पर हिलमिलकर बसने को
संपूर्ण जगत् को लाऊँगी;
उन्मुक्त वायुमंडल में अब
आदर्श बनेगी मधुशाला;
प्रिय प्रकृति-परी के हाथों से
ऐसा मधुपान कराऊँगी,
चिर जरा-जीर्ण मानव जीवन से
पाएगा नूतन यौवन वय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
१०.
रे वक्र भ्रुओं वाले योगी !
दिखला मत मुझको वह मरुथल,
जिसमे जाएगी खो जाएगी
मेरी द्रुत गति,मेरी ध्वनि कल.
है ठीक अगर तेरा कहना,
मैं और चलूँगी इठलाकर;
संदेहों में क्यूँ व्यर्थ पडूँ?
मेरा तो विश्वास अटल--
मैं जिस जड़ मरु में पहुंचूंगी
कर दूँगी उसको जीवन मय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
११.
लघुतम गुरुतम से संयोजित --
यह जान मुझे जीवन प्यारा
परमाणु कँपा जब करता है
हिल उठता नभ मंडल सारा !
यदि एक वस्तु भी सदा रही,
तो सदा रहेगी वस्तु सभी,
त्रैलोक्य बिना जलहीन हुए
सकती न सूख कोई धारा;
सब सृष्टि नष्ट हो जाएगी,
हो जाएगा जब मेरा क्षय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
१.
जग ने ऊपर की आँखों से
देखा मुझको बस लाल-लाल,
कह डाला मुझको जल्दी से
द्रव माणिक या पिघला प्रवाल,
जिसको साक़ी के अधरों ने
चुम्बित करके स्वादिष्ट किया,
कुछ मनमौजी मजनूँ जिसको
ले-ले प्यालों में रहे ढाल;
मेरे बारे में है फैला
दुनिया में कितना भ्रम-संशय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
२.
वह भ्रांत महा जिसने समझा
मेरा घर था जलधर अथाह,
जिसकी हिलोर में देवों ने
पहचाना मेरा लघु प्रवाह;
अंशावतार वह था मेरा
मेरा तो सच्चा रूप और;
विश्वास अगर मुझ पर,मानो--
मेरा दो कण वह महोत्साह,
जो सुरासुरों ने उर में धर
मत डाला वारिधि वृहत ह्रदय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
३.
मेरी मादकता से ही तो
मानव सब सुख-दुःख सका झेल,
कर सकी मानवों की पृथ्वी
शशि-रवि सुदूर से हेल-मेल,
मेरी मस्ती से रहे नाच
ग्रह गण,करता है गगन गान,
वह महोन्माद मैं ही जिससे
यह सृष्टि-प्रलय का खेल-खेल,
दु:सह चिर जीवन सह सकता
वह चिर एकाकी लीलामय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
४.
अवतरित रूप में भी तो मैं
इतनी महान,इतनी विशाल,
मेरी नन्हीं दो बूंदों ने
रंग दिया उषा का चीर लाल;
संध्या की चर्चा क्या,वह तो
उसके दुकूल का एक छोर,
जिसकी छाया से ही रंजित
पटल-कुटुम्ब का मृदुल गाल;
कर नहीं मुझे सकता बन्दी
दर-दीवारों में मदिरालय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
५.
अवतीर्ण रूप में भी तो है
मेरा इतना सुरभित शरीर,
दो साँस बहा देती मेरी
जग-पतझड में मधुऋतु समीर,
जो पिक-प्राणों में कर प्रवेश
तनता नभ में स्वर का वितान,
लाता कमलों की महफिल में
नर्तन करने को भ्रमर-भीड़;
मधुबाला के पग-पायल क्या
पाएँगे मेरे मन पर जय !
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
६.
लवलेश लास लेकर मेरा
झरना झूमा करता इसी पर,
सर हिल्लोलित होता रह-रह,
सरि बढ़ती लहरा-लहराकर,
मेरी चंचलता की करता
रहता है सिंधु नक़ल असफल;
अज्ञानी को यह ज्ञात नहीं,
मैं भर सकती कितने सागर.
कर पाएँगे प्यासे मेरा
कितना इन प्यालो में संचय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
७.
है आज प्रवाहित में ऐसे,
जैसे कवि के ह्रदयोद्गार;
तुम रोक नहीं सकते मुझको,
कर नहीं सकोगे मुझे पार;
यह अपनी कागज़ की नावें
तट पर बाँधो आगे न बढ़ो,
ये तुम्हें डूबा देंगी गलकर
हे श्वेत-केश-धर कर्णधार;
बह सकता जो मेरी गति से
पा सकता वह मेरा आश्रय .
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
८.
उद्दाम तरंगों से अपनी
मस्जिद,गिरजाघर ,देवालय
मैं तोड़ गिरा दूँगी पल में--
मानव के बंदीगृह निश्चय.
जो कूल-किनारे तट करते
संकुचित मनुज के जीवन को,
मैं काट सबों को डालूँगी.
किसका डर मुझको?मैं निर्भय.
मैं ढहा-बहा दूँगी क्षण में
पाखंडों के गुरू गढ़ दुर्जय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
९.
फिर मैं नभ गुम्बद के नीचे
नव-निर्मल द्वीप बनाऊँगी,
जिस पर हिलमिलकर बसने को
संपूर्ण जगत् को लाऊँगी;
उन्मुक्त वायुमंडल में अब
आदर्श बनेगी मधुशाला;
प्रिय प्रकृति-परी के हाथों से
ऐसा मधुपान कराऊँगी,
चिर जरा-जीर्ण मानव जीवन से
पाएगा नूतन यौवन वय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
१०.
रे वक्र भ्रुओं वाले योगी !
दिखला मत मुझको वह मरुथल,
जिसमे जाएगी खो जाएगी
मेरी द्रुत गति,मेरी ध्वनि कल.
है ठीक अगर तेरा कहना,
मैं और चलूँगी इठलाकर;
संदेहों में क्यूँ व्यर्थ पडूँ?
मेरा तो विश्वास अटल--
मैं जिस जड़ मरु में पहुंचूंगी
कर दूँगी उसको जीवन मय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
११.
लघुतम गुरुतम से संयोजित --
यह जान मुझे जीवन प्यारा
परमाणु कँपा जब करता है
हिल उठता नभ मंडल सारा !
यदि एक वस्तु भी सदा रही,
तो सदा रहेगी वस्तु सभी,
त्रैलोक्य बिना जलहीन हुए
सकती न सूख कोई धारा;
सब सृष्टि नष्ट हो जाएगी,
हो जाएगा जब मेरा क्षय.
उल्लास-चपल, उन्माद-तरल,
प्रति पल पागल--मेरा परिचय !
अन्य
- चाँदनी फैली गगन में, चाह मन में / हरिवंशराय बच्चन ...Harivansh Rai Bachchan
- समीर स्नेह-रागिनी सुना गया / हरिवंशराय बच्चन --...Harivansh Rai Bachchan
- कुदिन लगा, सरोजिनी सजा न सर / हरिवंशराय बच्चन --...Harivansh Rai Bachchan
- प्रिय, शेष बहुत है रात अभी मत जाओ / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- तुमको मेरे प्रिय प्राण निमंत्रण देते / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- खींचतीं तुम कौन ऐसे बंधनों से / हरिवंशराय बच्चन ...Harivansh Rai Bachchan
- प्राण, कह दो, आज तुम मेरे लिए हो / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- प्यार के पल में जलन भी तो मधुर है / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- मैं कहाँ पर, रागिनी मेरा कहाँ पर / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- नत्थू ख़ैरे ने गांधी का कर अंत दिया / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- आओ बापू के अंतिम दर्शन कर जाओ / हरिवंशराय बच्चन -...Harivansh Rai Bachchan
- यह कौन चाहता है बापूजी की काया / हरिवंशराय बच्चन ...Harivansh Rai Bachchan
- तुम बड़ा उसे आदर दिखलाने आए / हरिवंशराय बच्चन --H...Harivansh Rai Bachchan
- भेद अतीत एक स्वर उठता- / हरिवंशराय बच्चन --Hariv...Harivansh Rai Bachchan
- भारत के सब प्रसिद्ध तीर्थों से, नगरों से / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- तुम उठा लुकाठी खड़े हुए चौराहे पर / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- ऐसा भी कोई जीवन का मैदान कहीं / हरिवंशराय बच्चन -...Harivansh Rai Bachchan
- था उचित कि गाँधी जी की निर्मम हत्या पर / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- उसके अपना सिद्धान्त न बदला मात्र लेश / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- वे आत्माजीवी थे काया से कहीं परे / हरिवंशराय बच्चन...Harivansh Rai Bachchan
- आधुनिक जगत की स्पर्धपूर्ण नुमाइश में / हरिवंशराय Harivansh Rai Bachchan
- ओ देशवासियों, बैठ न जाओ पत्थर से / हरिवंशराय Harivansh Rai Bachchan
- बंगाल का काल / हरिवंशराय बच्चन / पृष्ठ ३ --Harivansh Rai Bachchan
- बंगाल का काल / हरिवंशराय बच्चन / पृष्ठ १ --Harivansh Rai Bachchan
- बंगाल का काल / हरिवंशराय बच्चन / पृष्ठ २ -Harivansh Rai Bachchan
- पहुँच तेरे आधरों के पास / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- और यह मिट्टी है हैरान / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- आसरा मत ऊपर का देख / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- सुरा पी थी मैंने दिन चार / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- देखने को मुट्ठी भर धूलि / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- उपेक्षित हो क्षिति से दिन रात / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- रहे गुंजित सब दिन, सब काल / हरिवंशराय बच्चन ---Harivansh Rai Bachchan
- जगत है चक्की एक विराट / हरिवंशराय बच्चन ---Harivansh Rai Bachchan
- कि जीवन आशा का उल्लास / हरिवंशराय बच्चन ---Harivansh Rai Bachchan
- हुई थी मदिरा मुझको प्राप्त / हरिवंशराय बच्चनHarivansh Rai Bachchan
- तुम गा दो / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- नव वर्ष / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- कौन तुम हो? / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- मुझे पुकार लो / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- नीड़ का निर्माण / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- अजेय / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- जो बीत गई / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- अन्धेरे का दीपक / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- नागिन / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan...
- मयूरी / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- छल गया जीवन मुझे भी / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- लो दिन बीता, लो रात गयी / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- हाय क्या जीवन यही था / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- ठहरा सा लगता है जीवन / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- कवि तू जा व्यथा यह झेल / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- अरे है वह वक्षस्थल कहाँ / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- मैं समय बर्बाद करता / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- लहर सागर का नहीं श्रृंगार / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- मैं अपने से पूछा करता / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- क्या है मेरी बारी में / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- प्रेयसि, याद है वह गीत? / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- कोई नहीं, कोई नहीं / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- मध्य निशा में पंछी बोला / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- जा कहाँ रहा है विहग भाग? / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- व्यर्थ गया क्या जीवन मेरा? / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- खिड़की से झाँक रहे तारे / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- कोई गाता, मैं सो जाता / हरिवंशराय बच्चन --Harivansh Rai Bachchan
- मेरा तन भूखा, मन भूखा / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- अब मत मेरा निर्माण करो / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- मेरे उर पर पत्थर धर दो / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- मूल्य दे सुख के क्षणों का / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- एकांत संगीत (कविता) / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- तुम तूफ़ान समझ पाओगे? / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- है यह पतझड़ की शाम, सखे! / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- यह पावस की सांझ रंगीली / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- दीपक पर परवाने आए / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- वायु बहती शीत-निष्ठुर / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- गिरजे से घंटे की टन-टन / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- एक कहानी / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- दिन जल्दी जल्दी ढलता है / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- साथी, अन्त दिवस का आया / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- साथी, सांझ लगी अब होने / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- संध्या सिंदूर लुटाती है / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- अंधकार बढ़ता जाता है / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- लहरों का निमंत्रण / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- पथभ्रष्ट / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- कवि का गीत / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- कवि की वासना / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- मधुकलश (कविता) / हरिवंशराय बच्चन --madhukalash ha...
- मधुबाला (कविता)/ हरिवंशराय बच्चन Harivansh Rai Ba...
- प्याला / हरिवंशराय बच्चन - Harivansh Rai Bachchan
- बुलबुल / हरिवंशराय बच्चन- Harivansh Rai Bachchan
- हाला / हरिवंशराय बच्चन - Harivansh Rai Bachchan
- इस पार उस पार / हरिवंशराय बच्चन -Harivansh Rai Bachchan
- पाँच पुकार / हरिवंशराय बच्चन - Harivansh Rai Bachchan
- मधुशाला / भाग १ / हरिवंशराय बच्चन- Madhushala_Harivansh Rai Bachchan
- मधुशाला / भाग २ / हरिवंशराय बच्चन - Madhushala_Harivansh Rai Bachchan
- मधुशाला / भाग ३ / हरिवंशराय बच्चन - Madhushala_Harivansh Rai Bachchan
0 comments:
Post a Comment