February 26, 2017
0
यह कौन चाहता है बापूजी की काया

कर शीशे की ताबूत-बद्ध रख ली जाए,

जैसे रक्‍खी है लाश मास्‍को में अब तक

लेनिन की, रशिया

के प्रसिद्धतम

नेता की।


हम बुत-परस्‍त मशहूर भूमि के ऊपर हैं,

शव-मोह मगर हमने कब ऐसा दिखलाया,

क्‍या राम, कृष्‍ण, गौतम, अकबर की

हम, अगर चाहते,

लाश नही रख

सकते थे।


आत्‍मा के अजर-अमरता के हम विश्‍वासी,

काया को हमने जीर्ण वसन बस माना है,

इस महामोह की बेला में भी क्‍या हमको

वाजीब अपनी

गीता का ज्ञान

भुलना है।


क्‍या आत्‍मा को धरती माता का ऋण है,

बापू को अपना अंतिम कर्ज चुकाने दो,

वे जाति, देश, जग, मानवता से उऋण हुए,

उन पर मृत मिट्टी

का ऋण मत रह जाने दो।


रक्षा करने की वस्‍तु नहीं है उनकी काया,

उनकी विचार संचित करने की चीज़ें हैं,

उनको भी मत जिल्‍दों में करके बंद धरो,

उनके जन-जन

मन-मन, कण-कण

में बिखरा जाओ।

अन्य 


0 comments:

Post a Comment

हरिवंश राय बच्चन की लोकप्रिय कविताएं -Harivansh Rai Bachchan's Popular Poetry / Kavitaen

चाँदनी फैली गगन में, चाह मन में / हरिवंशराय बच्चन ...Harivansh Rai Bachchan समीर स्‍नेह-रागिनी सुना गया / हरिवंशराय बच्चन --...Harivansh...